राज्य बीमा कर्मचारी निगम में तैनात संविदा कर्मचारियों की डयूटी कम किए जाने एवं केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित वेतन न लागू करने के मामले को लेकर समस्त संविदा कर्मचारी अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है तथा मांग करते हुऐ बताया कि जबतक उनकी सारी मांगे लिखित रूप से नही मानी जाती धरना व प्रदर्शन जारी रहेगा। मांग करते हुये अपनी समस्याओं को बारे में अनिल कुमार ने बताया कि पहले 26 दिनल की डयूटी थी जो अब 20 दिन किसके निर्देश से की गयी, जबरन डयूटी कराने का पैसा न देना व विरोध पर निकाले जाने की धमकी देना, सरकार द्वारा निर्धारित वेतन को लागू करना, जबरन त्याग पत्र पर हस्ताक्षर करवाना, बोनस निर्धारित होने के बाद भी सभी कर्मचारियों को वंचित रखना तथा अधिक आयु के संविदा कर्मियों को अचानक निकालने के साथ मांग की गयी कि ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर फैक्ट्री के नियमानुसार संविदाकर्मी नियुक्त हो।
कहा गया कि पीएफ तथा ईएसआई का पैसा समय से जमा राया जाये, छुटटी का पैसा समय से दिया जाये व प्रत्येक व्यक्ति से पुलिस की जांच व चरित्र प्रमाण पत्र की मांग न की जाये साथ ही सभी कर्मचारियों की छः माह में मेडिकल चेकअप किया जाये।