जम्मू कस्मीर के हंदवाडा गांव में देर रात से जारी आंतकवादियों और भारतीय सैनिकों के बीच मुठभेड थमने का नाम नहीं ले रही है। सर्च आरपरेशन के दौरान हंदवाडा गांव के पास आंतकवादियों के छिपे रहने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने जब घेराबंदी की तो आंतकियों की ओर से की गई फायरिंग से तीन जवान शहीद हो गए । जबकि एक आम नागरिक की मौत हो गई। इस दौरान एक एके 47 राइफल भी बरामद की गई है।