ghulam sabir सुल्तानपुर ११ मार्च ! आने वाले २०१७ तक सूबे के सभी गाँव और शहर चौबीसों घंटे बिजली की रौशनी से जगमगएंगे यह कहना है सूबे के पावर कार्पोरेशन के एम डी ए पी मिश्रा का ! ए पी मिश्रा आज सुल्तानपुर में कमला नेहरू इंजीनियरिंग संस्थान में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार में हिस्सा लेने आये थे । इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में 8 सुपर क्रिटिकल सब स्टेशनों का तेजी से निर्माण चल रहा है जो आने वाले कुछ वर्षों में काम करना शुरू कर देंगे जिससे सूबे की बिजली की समस्या दूर हो जायेगी ।
कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित एमर्जिंग ट्रेंड्स इन इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सस्टेनेबल एनर्जी सिस्टम विषयक अंतराष्ट्रीय सेमीनार में देश के कई नामी गिरामी हस्तियों ने शिरकत की । सेमीनार में नागपुर के डॉ डी पी कोठारी , आई आई टी बनारस से प्रोफ़ेसर के पी सिंह , आई आई टी कानपुर के डॉ सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव , आई आई टी दिल्ली के डॉ भीम सिंह , और डॉ श्री निवास समेत सैकड़ों इंजीनियरों ने हिस्सा लिया ! दो दिनों तक चलने वाले इस सेमीनार में उर्जा की बचत कैसे की जाय इस पर मंथन किया जाएगा !