abu obaida 9838033331 चमन गंज इलाके की रशीद बनिया नाम की सड़क पर कई महीनो पहले बिजली का खम्बा नीचे से गल कर सामने के मकान पर टिका है जिस में अभी भी बाकायदा बिजली की सप्लाई जारी है .संकरी रोड पर खम्बा गिरने से आधी रोड अवरुद्ध हो चुकी है जिस से टकरा कर अँधेरे में कई सैकड़ा बाइक सवार घायल हो चुके हैं.रशीद बनिया वाली गली के नाम से मशहूर इस संकरी सड़क के दोनों ओर स्थित हातों में हज़ारों की आबादी रहती है जिसको इसी सड़क से निकल कर नाला रोड या बरफखाने की ओर जाना होता है क्षेत्र में सैकड़ों दुकाने हैं जिनका माल टेम्पो या अन्य छोटे वाहनों से यहाँ तक पहुचता है लेकिन इस खम्बे के गिरने से पिछले कई महीनों से न तो इस संकरी गली में कोई वाहन आ पा रहा है न ही कोई वाहन बाहर निकल पा रहा है.तस्वीर में साफ़ दिखा जा सकता है की खम्बे के गिर कर सामने के मकान टिकने के बाद आधी सड़क बंद हो चुकी है .मकान नम्बर ८८/ २९६ के सामने लगा खम्बा मोहम्मद रफीक के माकन नम्बर ८८/२८१ के छज्जे पर टिका है जिस से इस मकान में रहनी वाले हर समय करंट दौड़ने के भय से डरे सहमे हैं. यही नहीं खम्बे के साथ सप्लाई करने वाली मोती कबल भी खतरनाक हद तक नीचे लटक आई है जिसमे अभी बिजली चालू है यदि धोखे से भी किसी ने हाथ ऊपर कर दिया या कोई लोहे की चीज़ छू गयी तो कई जानें जा सकती है.क्षेत्रीय नागरिक अब्दुक गफ्फार ने सम्बंधित सब स्टेशन ,कानपुर जिलाधिकारी और केस्को एमडी को १८ जून को लिखित शिकायती पत्र दिया था मगर सरकारी तन्त्र की लापरवाही देखिये अभी तक इस बाबत बिजली विभाग की ओर से कोई झाँकने भी नहीं आया.समाज वादी पार्टी के एक नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अहमद अली भी इसी रशीद बनिया गली में रहते है उनका कहना है की डीएम कानपुर और केस्को एमडी को चिठ्ठी के माध्यम से अवगत कराने के बावजूद संज्ञान न लेना बड़े श्रम की बात है. महीनो सुनवाई न होने से आक्रोशित दर्जनों इलाकाई निवासी आज सत्यम न्यूज़ के कार्यालय पहुचे और हालात बताये जब हम ने वहाँ जाकर स्थिति देखि तो दंग रह गए.खम्बा वाकई खतरे का सबब है और जल्द ही उसे ठीक नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है क्यूँ की बरसात का मौसम है और लोगों को दिन रात यहाँ से आना जाना लगा रहता है .