कानपुर। अन्जुमन खिदमते रसूल कमेटी के बैनर तले जाजमऊ में जश्ने ईद-मिलादुन-नबी का शानदार आयोजन किया गया। जिसकी सरपरस्ती हजरत मौलाना अल्हाज मो. आलम रजा नूरी शहर काजी कानपुर व हजरत मुफ्ती मो. हसीब अख्तर ईमाम ईदगह जाजमऊ ने पांचवी पार्क मोती नगर में की। जलसे का आगाज हजरत मौलाना मो. अहमद वारसी द्वारा कुरान पाक की तिलावत कर किया गया। इसके बाद नात पाक का दौर शुरू हुआ। जिसमें खदाब रजा व मो. हमजा ने नबी की शान में नातो के गुलदस्ते पेश किए। इस अवसर पर जाने माने खतीब अल्लामा मुफ्ती अंफासुल हसन ने इस्लाम और अहमियते ईस्लाम पर खूबसूरत तफ्सीर बयान किया और कौमे मुस्लिम के अल्ल्हा और रसूल की तालीमात पर अमल का एक हसीन गुलदस्ता अता किया इस जलसे में हजरात मौलाना मो. गुलाम कादिर हजरत मौलाना जकरिया हजरत मौलाना अब्दुल हबीब कारी नौशाद कारी अख्तर हुसैन मौलाना सिराज ने खिताब किया। इसके बाद सलातो सलाम काजी शहर हजरत मौलाना अल्हाज मो. आलम रजा नूरी ने मरहूम इसरार अहमद और तमाम मोमिन मोमिनात की मगफिरत दुआ की और कौमे मुस्लिम के फलह की भी दुआ की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहजाद अहमद और संचालन मो. आफताब अत्तरी द्वारा किया गया।