कानपुर. ईदुल अजहा की तैयारिओं का जायजा लेने आज डीएम और एसएसपी की अगुवाई में प्रशासनिक अमला पूरे लाव लश्कर के साथ बना झाबर स्थित बड़ी ईदगाह पंहुचा /इस दौरान ईदगाह की इन्तिजामिया कमिटी के लोग भी शामिल रहे /जिलाधिकारी ने नगर निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एड्गाह के इर्द गिर्द मौजूद होर्डिंगों पर पर्दा डालने के निर्देश देते हुए कहा की नमाज़ के बाद होने वाली जानवरों की कुर्बानी से निकले अवशेषों को तुरंत हटाने और पेयजल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने पर सख्ती से अमल करें /इस सम्बन्ध में किसी भी तरह की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाए गी और लापरवाही बरतने वाले अफसरों व कर्मचारियों को दण्डित भी किया जा सकता है /दौरे में मौजूद एसएसपी शलभ माथुर ने पूरे ईदगाह प्रांगण के चप्पे चप्पे पर निगाह दौडाते हुए सुरक्षा सम्बन्धी तैयारियों का खाका तियार कर उसे अंतिम रूप देने के लिए अधिकारिओं के पेंच कसे /