abu obaida 98380 33331 snn .आम तौर पर ईदगाह के बाहर कैम्पों में पुरुषों और बच्चों को बधाई देने का सिलसिला होता है मगर इस बार समाजवादी पार्टी की जुझारू कार्यकत्री और अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य नीलम रोमिला सिंह के प्रयासों से महिलाओं को भी ईद की मुबारकबाद मिली।ये वो महिलाएं थी जिनके पति शहर या देश से बाहर होने के कारण ईदगाह नहीं पहुंच सके तो माओं ने अपने बच्चों को ईदगाह पहुंचा कर नमाज़ अदा कराई। बच्चे भीड़ में गुम न हो जाएँ इसलिए उन्हें कैम्पों के आसपास बैठाया गया ताकि वो निगाह में रहें। ऐसी माताओं और बच्चों को नीलम रोमिला सिंह ने नमाज़ के बाद गले लगा कर ईद की बधाईया दीं। बधाई के बाद अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य नीलम रोमिला सिंह ने बच्चों को ईदी के रूप में चॉकलेट भेंट की। रोमिला सिंह ने कहा की महान हैं वो माताएं जो दूर दूर से अपने बच्चों को ईदगाह तक लेकर आईं और उन्हें ईदगाह के पुरनूर नज़ारों को आँखों में बसाने का मौक़ा दिया। नीलम ने कहा की इन महिलाओं ने सिद्ध कर दिया की महिलाएं भी किसी से कम नहीं यदि पिता किसी कारण बच्चों को नहीं लासके तो माँ ने धार्मिक फ़रीज़े को पूरा कराया लिहाज़ा उनके सम्मान में जो भी कहा जाये कम है।
