rajesh misra .snn .दादरी / ग्रेटर नॉएडा के बिसहरा गाँव में ग्रामीणों ने एक मुस्लिम परिवार पर गौमांस खाने का आरोप लगाते हुए न सिर्फ उसके घर पर धावा बोल दिया बल्कि घर के मुखिया व उसके बेटे को पीट पीट कर अधमरा कर दिया /घटना की सूचना के काफी देर बाद पहुची पुलिस ने दोनों घायलों को नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान घर के मुखिया अख़लाक़ (५०)की मौत हो गयी जब की उसका बेटा दानिश अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है /घटना में शामिल गाँव के ही एक मंदिर के पुजारी सहित ६ लोगों को मृतक की बेटी साजिदा की तहरीर के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है /घटना के बाद आस पास क्षेत्र में स्थिति तनाव पूर्ण हो गयी और लोगों ने पिलखुवा मार्ग पर आरोपियों की गिरफ्तारी के विरोध में जाम लगा दिया /जाम हटाने को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष में पुलिस फायरिंग से दो लोगों के घायल होने की सूचना है जबकि उपद्रवियों द्वारा किये गए पथराव से एक सी ओ व तहसीलदार घायल हो गए वहीँ हापुड़ पुलिस की एक बाइक को भी आग के हवाले कर अनेकों वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया/ घटना के बाद से बिसहरा व आस पास के गांवों में दहशत का माहौल कायम है और कई मुस्लिम परिवार गाँव से पलायन कर गए हैं / जिला प्रशासन ने गाँव में व्याप्त तनाव को देखते हुए सभी स्कूल कालेजों को ५ अक्टूबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं /घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्य सचिव ने आला अधिकारियों को मौके पर पहुच कर सम्पूर्ण विवरण की समीक्षा करने के साथ ही माहौल को शान्ति पूर्ण बनाने में जुट जाने की निर्देश देते हुए मृयक परिजनों को दस लाख रूपये मुआवज़े का एलान किया है /
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसहरा गाँव निवासी अखलाक का परिवार मजदूरी कर के अपना जीवन यापन कर रहा था /विगत सोमवार शाम गांव से गायब हुए बछड़े के अवशेष खेतों में मिलने की खबर के बाद समूचे गाँव के लोगों ने अखलाक के परिवार को निशाने पर लेते हुए गाँव में ही स्थित एक मन्दिर के लाउड स्पीकर से इस बात का एलान कर दिया की अखलाक के परिवार ने ही बछड़े का वध कर के उसका मांस खा लिया है और शेष मास का हिस्सा घर में मौजूद है /मन्दिर से हुई इस घोषणा के बाद ग्रामीणों के हुजूम ने अख़लाक़ के घर पर धावा बोल कर दरवाज़ा तोड़ते हुए उसे व उसके पुत्र दानिश को घर से बाहर खीच लिया और ईंटों से कुचल कर दोनों को अधमरा कर दिया /इखलाक के परिजनों का आरोप है कि मन्दिर से की गयी घोषणा के बाद जब उन्हों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी तो पुलिस ने कतई तत्परता नहीं दिखाई और घटना के दो घंटे बाद जब पुलिस पहुची तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे /एसएसपी किरण एस का कहना है की पुलिस ने मौके पर पहुच कर घायलों को नॉएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान इखलाक की मौत हो गयी दानिश का इलाज अभी डाक्टर कर रहे हैं /