दिल्ली /snn देश की राजधानी सहित ११ राज्यों में आज दोपहर २.४७ बजे विभिन्न हिस्सों में भूकम्प के झटकों ने सामान्य जन जीवन अस्तव्यस्त कर लोगों कोदहशत में डाल दिया देखते ही देखते लाखों की संख्या में लोग घरों ,दफ्तरों को छोड़ सड़कों पर आ गए /दिल्ली में भूकम्प के झटके महसूस होते ही सरकार ने तत्काल प्रभाव से मेट्रो रेल सेवा को पूरी तरह रोक दिया और किसी भी संभावित आपदा से निपंटने के लिए सेना सहित अन्य बलों को तैयार रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं /भूकम्प के यह झटके जिन राज्यों में महसूस किये गए उनमे ,दिल्ली,राजिस्थान ,जम्मु काश्मीर ,हरीना ,पंजाब ,हिमांचल प्रदेश ,उत्तर प्रदेश ,पक्षिम बंगाल ,मध्य प्रदेश,गुजरात शामिल हैं / यूएसजीएस सी मिली जानकारी के अनुसार भूकम्प की यह शुरुवात अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से २६५ किलोमीटर उत्तर में स्थित हिन्दुकुश के जार्म में ज़मीन के १९० किलोमीटर अंदर हुई / जिसका असर अफगान के अलावा पकिस्तान ,उज्बेकिस्तान ,ताजिकस्तान आदि मुल्कों में भी पडा जहाँ पर अफरातफरी का माहौल है और लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश में जुट गए हैं वहीँ सरकारी स्तर पर भी राहत व बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है ,भूकम्प की तीव्रता काबुल में रिक्टर स्केल पर ७.७ नापी गयी जब की पकिस्तान में ७.५ नापी गयी जिसमे पाकिस्तान के सरगोधा इलाके में चार लोगों के मरने की खबर प्राप्त हुई है प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार पकिस्तान के सरगोधा में सब से अधिक नुकसान हुआ है /
भूकम्प त्रासदी की इस सूचना के बाद भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विट कर के सभी प्रभावित लोगों की सलामती की दुआ करते हुए कहा की ;;मेरी भगवान् से प्रार्थना है की देश और दुनिया में सब सुरक्षित रहें; मोदी ने यह भी कहा की अगर पडोसी मुल्कों के सामने किसी तरह की असुविधा उत्पन्न होती ही तो भारत हर समभव मदद के लिए पूरी तरह तयार है /