नई दिल्ली /snn पिछले दिनों मक्का के मिना में हज के दौरान शैतान को कंकरियाँ मारने की परम्परा के दौरान मची भगदड़ में मारे गए हज आजमीन में भारतीयों की संख्या ७४ हो गयी है /यह जानकारी आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिल्ली में पत्रकारों से बात चेत के दौरान दी /विदेश मंत्री ने यह भी कहा की जो लोग घायल हुए हैं उनका इलाज भारतीय दूतावास की देख रेख में किया जा रहा है और उनकी सहेत में सुधार होने के बाद उन्हें मका से भारत के लिए रवाना कर दिया जाये गा /