कानपुर। नशीला प्रदार्थ बेचकर नौजवानों को नशे की लत लगाने वाले चार चरस तस्करों को ग्वालटोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कब्जे से भारी मात्रा में नशीला प्रदार्थ बरामद कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
ग्वालटोली थानाध्यक्ष अब्दूल रहमान सिद्दकी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर देररात चलाये गये अभियान में पुलिस ने चार चरस तस्करों को पकड़ा है। इसमें एक अभियुक्त मोनू तिवारी उर्फ महेन्द्र शातिर किस्म का है उसके खिलाफ थाने से हिस्ट्रीशीट के साथ मादक प्रदार्थों को सप्लाई करता है। जिसमें उसका साथ सूटरगंज निवासी आलोक नारायण, फैजान, अफसर खान देते है। पूछतांछ पर अभियुक्तों ने यह भी कबूल किया कि वह नशीला प्रदार्थ को शहर के बड़े-बड़े कालेज और होटलों में नौजवान युवक-युवतियों को देते है। जिनसे उनको अच्छी रकम मिलती है। थानेदार ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम चरस बरामद हुई है। इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
