थाना महाराजपुर के धमना गाँव में बीती रात कच्छा बनयान गिरोह ने अलग अलग खेतों की रखवाली कर रहे किसानों पर धावा बोला और विरोध करने पर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया .इस हमले में दो किसानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक किसान अस्पताल में ज़िन्दगी के लिए संघर्ष कर रहा है .जानकारी के अनुसार महाराजपुर थाना क्षेत्र के धमना गाँव निवासी ५० वर्षीय किसान भूरे अपनी पत्नी के साथ रात सब्जी की रखवाली कर रहे थे तभी अचानक एक दर्जन बदमाश उनके खेत में घुसे और लूटपाट शुरू कर दी .बदमाशों ने भूरे की जेब में रखे दो हज़ार रूपये लूट लिए और विरोध करने पर लाठियों से हमला कर दिया हमले में भूरे गंभीर रूप से घायल हो गए भूरे को लूटने के बाद बदमाशों ने पडोसी गाँव के खेत में धावा बोला और खेत की देखभाल कर रहे किसान पप्पू(४०) के साथ लूटपाट शुरू कर दी पप्पू ने बदमाशों का दत कर मुकाबला किया मगर संख्या में अधिक होने से कच्छा बनयान गिरोह ग़ालिब आ गया और पप्पू को लाठी डंडों से मारना शुरू कर दिया पडोसी खेत में रखवाली कर रहे किसान गुलशन उर्फ़ सुमित ने पप्पू की चीखें सुनी तो वो भाग कर मदद को पहुचा और डकैतों से भीड़ गया लेकिन उसे भी जालिमों ने लाठी मार कीर गिरा दिया और जम कर पीटा .ज़बरदस्त चोटें आने से किसान पप्पू और गुलशन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी .सवेरे घर न पहुचने पर परिजन खेत पहुचे तो दोनों किसानो खून से सने शव देख कर कोहराम मच गया .तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी .सूचना पर कानपुर एसएसपी शलभ माथुर सहित कई थानों का फ़ोर्स पंहुचा वहीँ डाग स्क्वाड और फरंसिक टीम ने घटनास्थल का निरिक्षण कर साक्ष्य जुटाए .इसी बीच पडोसी गाँव में किसान भूरे के घायल होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने उसे जीप से अस्पताल भिजवाया .भूरे से ही हमलावरों की जानकारी मिल सकी .पप्पू और गुलशन के शव एक ही जगह देख कर पुलिस ने अनुमान लगाया की रात में घटना के समय सुमित पप्पू के खेत में मदद के लिए पहुचा होगा और लूट के विरोध में पप्पू के साथ अपनी भी जान गंवा बैठा.एसएसपी शलभ माथुर ने बताया की जांच टीम बना दी गयी है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाये गा .इस बीच इलाके में दोहरे ह्त्या काण्ड की खबर पहुची तो हज़ारों की तादाद में ग्रामीण जमा हो गए और विरोध में कानपुर इलाहाबाद हाइवे जाम कर दिया .पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा कर शांत कराया और शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा.
