कानपुर- दीपावली एवं छठ पूजा पर होने वाली आतिश बाज़ी को देखते हुए कानपुर सेंट्रल से गुजरने वाली सभी महात्वपूर्ण ट्रेनों पर विस्फोटक सामाग्री तलाशने के लिए जीआरपी ने एक विशेष टीम तैयार की है। जो यहां से गुजरने वाली ट्रेनों पर पैनी निगाह रखेगी जीआरपी इंस्पेक्टर त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि यात्री गाड़ियों में आतिशबाजी का सामान गैंस सिलेंडर तेजाब पेट्रोल मिटटी का तेल आदि ले जाने पर 1989 की धारा 164 के अन्तर्गत सख्त कार्रवाही की जाएगी। इस एक्ट में तीन वर्ष का कारावास एवं एक हजार रूपए जुर्माना या दोनों सजा का प्रावधान है।