कानपुर/snn जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुहर्रम जुलूस से सम्बन्धित व्यवस्थाओं की तैयारियों के सम्बध में बैठक की जिसमें एसएसपी शलभ माथुर, अपर जिलाधिकारी अविनाश सिंह सहित पुलिस, जिला प्रशासन, नगर निगम, जल संस्थान, केसकों आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने निर्देश देते कहा कि एक कंट्रोल रूम की स्थापना की जाये जिसमें 24 घण्टे अधिकारी कर्मचारियों की डियूटी लगाई जायेगी साथ ही सभी विभागों के अधिकारी तैनात रहेगे। जुलूस मार्ग की सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को तत्काल दुरूस्त करने को कहा साथ ही एसएसपी से भीड कंट्रोल के लिए वालंटियर लगाये जाने और आयोजकों द्वारा हर जुलूस की वीडियों ग्राफी कराने के साथ जुलूस के रूट को किलियर कराने की व्यवस्था कराने को कहा। वहीं अफवाह फैलाने वालों से लोगो को सावधान रहने तथा पुलिस व जिलाप्रशासन को सूचना देने के लिए कहा गया। बैठक में निर्देश दिए गये कि मा0 उच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन कराते हुऐ लाउडस्पीकर को समुचित नियंत्रण रखा जाये व शोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भडकाने वाले संदेशों का प्रसारण करने वाले लोगों पर निगरानी रखी जाये व प्रभावी कार्यवाही की जाए । बिजली, पानी आदि की व्यवस्थाओं के लिए विभागों को निर्देश दिया वहीं 8 व 9 मुहर्रम की रात चिन्हित स्थानों की देखरेख करने व नियंत्रण कक्ष कोतवाली में रहने के निर्देश दिये।