कानपुर/पंचायती चुनाव व भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रीन पार्क में होने वाले मैच और इसी दौरान पड़ रहे प्रमुख त्योहारों को लेकर स्थानीय प्रशासन काफी गंभीर है /इस दौरान शहर की शांति व्यवस्था और सौहार्द कायनम रखने के लिए वह कोई कसार नहीं छोड़ना चाहता है इस आशय के संकेत आज जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पत्रकारों से बात चीत के दौरान देते हुए बताया की शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कप्तान के साथ मिल कर प्रशासन ने एक खाका तैयार किया है जिसके आधार पर प्रशासन इन सारे कार्यों को सकुशल अंजाम देने का प्रयास करे गा और इसमें सम्बंधित लोगों की जवाब देहि भी सुनिश्चित की गयी है /श्री शर्मा ने कहा की शहर व उससे जुड़े ग्रामीण इलाकों का विकास उनकी प्रथ्मिल्क्ता में शामिल है और वह इस दिशा में अधिकारीयों से मशवरा कर उसमे गति लाने का प्रयास करें गे/जिलाधिकारी ने कहा स्मार्ट सिटी परियोजना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है जिसे समयबद्ध तरीके से अंजाम देकर विकसित किया जायेगा/ श्री शर्मा ने कहा की पंच्यती चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हों इसके लिए संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर लिया गया है और प्रत्याशियों पर भी इस बात का दबाव बनाया जाए गा की उनकी तरफ से किसी भी तरह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न हो /डीएम ने कहा की महा नगर के बंद पड़े उद्योगों को कैसे चालु किया जाए इसके लिए विस्तृत योजना बना कर शासन स्तर से उसे लागू करवाने का प्रयास किया जाये गा ताकि लोगों को बेरोज़गारी से निजात दिलाया जा सके/