कानपुर। डीएम डाॅ. रोशन जैकब ने आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जनपद कानपुर नगर
को टुबैको फ्री बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों
के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने 21 अप्रैल को सुबह सभी सरकारी, गैर सरकारी
संस्थाओं, स्कूलों, कालेजों में टुबैको फ्री करने लिए शपथ ग्रहण कराने को लेकर
जागरूकता कार्यक्रम करने के निर्देश दिए। डीएम एक विशेष अभियान चलाकर स्कूलों,
कालेजों व शिक्षण संस्थाओ के 100 गज के दायरे में आसपास सिगरेट, तम्बाकू न
बेचे जाने का पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। यहीं नहीं डीएम ने
स्कूल,कालेजांे व शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों को भी इस अभियान में जोड़े
जाने की बात कही। सभी सरकारी संस्थाओं में नोडल अधिकारी को विशेष तौर पर
कार्यालय में कोई भी तम्बाकू व सिगरेट पीते मिलने पर उस पर तुरंत चालान करने
को कहा। जागरूकता को लेकर सोशल मिडिया के माध्यम से भी लोगों को इस अभियान में
जुड़ने की अपील की, ताकि लोगों में जागरूकता लाई जा सके। धूम्रपान से होने
वाली हानियों को बड़े-बड़े बैनर पोस्टर व वाल पेंटिंग के माध्यम से टुबैको
फ्री जनपद बनाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार कराने को मुख्य चिकित्सा
अधिकारी को दिए। इस अभियान में विभिन्न एनजीओ, सिविल डिफेंस व रेड क्रास को
भी इस अभियान में जोड़ेे जाने निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में ज्वाइंट
मजिस्ट्रेट दीपा अग्रवाल, सीएमओ आरपी यादव,नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित सभी
अधिकारी उपस्थित थे।