दिलीप कुमार बुधवार की शाम अपनी पत्नी सायरा बानू के साथ उमरा करने के मकसद से सउदी अरब के लिए रवाना होंगे। दिलीप कुमार पिछले महीने 90 साल के हुए। इस दौरान उनके कुछ संबंधी भी साथ रहेंगे।
मदीना में हज के समान अरकान पूरे करने को उमरा कहा जाता है।
इस अभिनेता ने ट्वीट किया, “अल्लाह की मेहरबानी है कि उन्होंने मुझे सायरा, आसिफ, फैजल.. के साथ उमरा पर जाने की ताकत दी है। मेरे डॉक्टर मित्र, मेरे कुछ संबंधी भी मेरे साथ उमरा पर साथ चलेंगे। आप लोग मेरे लिए दुआ करें।”उमरा के लिए मक्का जाया जाता है। मुस्लिमों द्वारा किया जाने वाला यह धार्मिक कार्य साल में कभी भी किसी भी समय किया जा सकता है।
दिलीप साहब के मैनेजर ने आईएएनएस को बताया, “हां, वह अपनी पत्नी और कुछ करीबी मित्रों के संग उमरा पर जा रहे हैं। बुधवार की शाम वे विमान से रवाना होंगे और 10-15 दिनों तक वहां रहेंगे और उमरा मुकम्मल करेंगे!