कानपुर । लगातार तीन दिन तक हुई बेमौसम तेज़ बारिश और ओले गिरने से बढ़ी ठंड से परेशान लोगों को सुबह से निकली तेज धूप ने राहत दी। तेज़ धुप से उन लोगों के चेहरों पर मुस्कान दिखी जिनके घर में विवाह समारोह होने थे । आप को बता दे की सोमवार शाम से हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर भर के सैकड़ो मांगलिक कार्यक्रमों में विध्न डाला था जिसके चलते वैवाहिक कार्यक्रमों में पंडाल भीग गए थे वही लोग समारोह स्थल तक पहुच ने की हिम्मत नहीं जुटा सके ! जिनके पास कार की सवारी थी वो तो किसी तरह कार्यक्रम स्थल तक पहुचे मगर भीगे पंडाल और कुर्सियों के चलते मेज़बान अपने मेहमानों का स्वागत सत्कार चाह कर भी नहीं कर सके! मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि हाल फिलहाल मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की सम्भावना है। उनका कहना है कि दिन के वक्त तापमान बढ़ने से रात में गलन बढ़ेगी। सुबह से साफ आसमान और खिली धूप देख शहरवासी घरों से निकल आये और उसका आनन्द लेने लगे। ढाई बजे के करीब चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग की प्रयोगशाला में शहर का अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो सामान्य तापमान से .4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। वहीं बुधवार की रात का न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो सामान्य तापमान के बराबर था।
