10-07-2013 बोधगया। भारत में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा मामले में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि सीआईएसएफ को लगाए जाने पर केंद्र विचार करके निर्णय लेगी।
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और अंबिका सोनी के साथ बोधगया पहुंचे शिंदे ने महाबोधि मंदिर के परिसर और उसके आसपास धमाका स्थलों का निरीक्षण करने के बाद कहा कि देश में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा में सीआईएसएफ को लगाए जाने पर केंद्र विचार कर निर्णय लेगी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महाबोधि मंदिर परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के हवाले किए जाने के अनुरोध के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा कि देश में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को अभी तक नहीं दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व साईं बाबा के शिरडी में और जामा मस्जिद की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को सौंपे जाने की मांग की गयी थी। इस पर हम सोच—विचार कर निर्णय लेंगे। इससे पूर्व महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव एन दोरजी ने शिंदे और सोनिया को बम धमाकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कांग्रेस के इन नेताओं ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में जाकर भगवान बुद्ध की पुजा अर्चना भी की।