कानपुर। आधुनिक कृषि के ज़रिये भारत अब अपनी विशाल जनसंख्या को खाद्यान उपलब्ध कराने में स्वावलम्बी होचुका है। रोज़गार के साधन और निर्यात भी इसी की देन हैं परन्तु अधिक लाभार्जन के लिए रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग हमारे जान जीवन को प्रभावित कर रहा है। खेती में रासायनिक उर्वरक और कीटनाशक डाले जाने से लोगों में कैंसर जैसी बीमारिया जन्म ले रही हैं जो चिंता का विषय है। यह उदगार अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूगोलवेत्ता प्रोफेसर जाबिर खान ने दयानंद गर्ल्स पीजी कालेज में व्यक्त किये। उन्हों ने आधुनिक कृषि से संबंधित जानकारियां कालेज की छात्राओं से साझा किये। उन्हों ने जैविक खेती को उपयोगी बताते हुए कहा कि इस से इंसानी शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नही पड़ता और हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहता है वहीँ कैंसर त्वचा पेट किडनी लिवर में होने वाली बीमारियां भी पास नहीं आतीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या मीता जमाल ने की एवं संचालन डा.सुप्रिया श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में युवा भूगोलवेत्ता नाज़िम अली व शहर के अन्य महाविद्यालयों के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष मौजूद थे।
