सहारनपुर, एशिया के सबसे बड़े इस्लामिक शिक्षक संस्थान दारूल उलूम में स्मार्ट फोन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। दारूल उलूम के मोहतिमि वरिष्ठ उस्ताद अल्लामा कमरूददीन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शौक्षिडि़क कार्य के दौरान स्मार्ट फोन का इस्तेमाल के चलते छात्र अपने मूल उपदेश्य से भटक रहे है। उलूम में अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया जाना बेहतर समझा गया इसी लिए स्मार्ट फोन के प्रयोग पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी के पास दारूल उलूम परिसर में स्मार्ट फोन पाया गया तो उसके खिलाफ तुरन्त निष्कासन की कार्रवाही की जाएगी।