नई दिल्ली- दादरी घटना के बाद कल दिल्ली के प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता के दौरान जम्मू कश्मीर के र्निदलीय विधायक अब्दुल राशिद के चेहरे पर स्याही पोते जाने की घटना पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा कि क्या देश में सहिष्णुता और असहमति ही स्वीकार्यता खत्म हो रही है- राष्ट्रपति ने कहा कि मानवता वाद और बाहुलय बाद को नहीं छोड़ना चाहिए आशा है कि विभाजन कारी तत्वों का उनमूलन होगा। राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय सभ्यता अपनी सहिष्णुता के चलते पांच हजार वर्षों से चली आ रही है। भारतीय सभ्यता ने हमेशा असहमति व मतभेदों को स्वीकार किया है। राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि हमने हमेशा से अनेकता को स्वीकारा है और सहिष्णुता को बढ़ावा दिया है। यूपी के दादरी में गौ मांस खाने की अफवाह के बाद पीट पीट के मारे गए अखलाक के मामले में राष्ट्रपति मुखर्जी ने लोगों को शांति का सन्देश दिया था ।राष्ट्रपति ने कहा कि हम देश के संस्कार को खत्म नहंी होने दे सकते है। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी घटना का जिक्र नही किया।