11-07-2013 – 16 दिसंबर 2012 को राजधानी दिल्ली में चलती बस में मेडिकल छात्रा से हुए गैंगरेप मामले में 6 आरोपियों में से एक नाबालिग आरोपी पर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने फैसला 25 जुलाई तक टाल दिया है.
वही लूट के मामले में कोर्ट ने नाबालिग आरोपी पर फैसला दे दिया है. चूंकि आरोपी को नाबालिग माना जा रहा है इसलिए यह फैसला भी सीलबंद लिफाफे में दिया गया है. कोर्ट ने मीडिया और वकीलों से इस बारे में ज्यादा जानकारी साझा करने से मना किया है.
आप को याद दिल दे की नाबालिग आरोपी ने गैंगरेप से पहले पीड़ित लड़की और उसके दोस्त का मोबाइल और पर्स छीन लिया था. जिसके चलते आरोपी के खिलाफ बलात्कार के अलावा लूट के तहत भी मामला दर्ज किया गया था. अब 25 जुलाई को रेप और मर्डर के मामले में नाबालिग आरोपी पर फैसला सुनाया जाएगा.