kanpur 18.04.2015-कानपुर में दिनदहाड़े लूट की वारदाते थमने का नाम नही नही ले रही है l जूही थाना क्षेत्र के ओ ब्लाक इलाके में दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशो ने मशीनरी व्यापारी के ड्राइवर से डेढ़ लाख रूपए से भरा बैग डेढ़ सेकण्ड में छीन लिया और भाग गए l व्यापारी ने लूट की सूचना 100 नंबर पर कंट्रोल रूम को दी मौके पर पहुची पुलिस को एक स्कूल में लगे सीसी टीवी कैमरे में पूरी वारदात की तस्वीरें मिल गई हैं l सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लूटेरो की तलाश करने की बात कह रही है l
जनपद फतेहपुर के बिन्दकी में रहने वाले मशीनरी व्यापारी कुलवंत सिंह की बिन्दकी में मशीनरी पार्ट्स की दुकान है l कुलवंत सिंह के मुताबिक हर शनिवार को लाखो रूपया लेकर कानपुर के लाटूश रोड खरीदारी करने आते हैं l उन्होंने बताया कि आज सुबह अपनी इंडिका विस्टा कर से भार्गव नर्सिंगहोम अपनी माँ सत्बंत कौर की दवा लेने आया था l इसके बाद लाटूश रोड मार्केट करने जाना था l
कुलवंत सिंह ने बताया कि भार्गव नर्सिंग होम के बगल में एक स्कूल है वहा पर ड्राइवर ने इंडिका गाड़ी रोकी और जिस बैग में डेढ़ लाख रूपया था l उसी बैग से दावा का पर्चा निकाल कर नर्सिंग होम में दवा लेने जाने लगे l उन्होंने बताया कि अपने ड्राइवर रामू से कहा कि यह बैग लेकर स्कूल के पास छाया में खड़े हो जाओ l ड्राइवर रामू जैसे ही ड्राइविंग सीट से बैग लेकर गाड़ी के बाहर निकला l बगल से निकले पल्सर सवार बदमाशो ने ड्राइवर से बैग छीन लिया और फरार हो गए l कुलवंत ने इंडिका से बाइक सवार बदमाशो का पीछा किया लेकिन तब तक बाइक सवार बदमास भाग गए l
व्यापारी ने बताया कि जब मै लूटरो का पीछा कर रहा था तभी एक बाइक पर सवार आए दो युवको ने कहा अंकल यह है up 78 as01bh8710 बाइक का नंबर और इतना कह कर भाग गए l उनका मानना है यह लड़के भी लूटेरो के साथ मिले थे जो मुझे भटकाने का काम कर रहे थे l
कुलवंत सिंह ने बताया कि ड्राइवर रामू बिन्दकी के गौसपुर गाँव में रहता है l रामू पिछले पांच सालो से मेरे यहाँ काम कर रहा है l इसके साथ ही रामू को इससे ज्यादा कैस लेकर मैंने पेमेंट के लिए भेजा है l उस पर शक करने की तो कोई भी गुंजाईस नही है l
ड्राइवर रामू के मुताबिक जैसे ही गाड़ी से बाहर निकले और बाइक सवार बदमास बैग लेकर कुछ सेकण्ड में फरार हो गए l उसने बताया कि पलक झपकते ही बैग लेकर बदमास फरार हो गए l रामू बिन्दकी के गौसपुर गाँव में रहता है l
मौके पर पहुचे एसपी पूर्वी डी प्रदीप कुमार के मुताबिक व्यापारी से पूछताछ के बाद ही सीसी टीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की शिनाख्त की जाएगी l पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा lreport neeraj.