२५ अप्रैल को नेपाल और भारत आये विनाशकारी भूकंप के बाद हुई तबाही का शिकार हुए लोगों की मदद के लिए लोग अपने अपने स्तर से सहायता के लिए आगे आरहे हैं। इसी कड़ी में आज कानपूर दक्षिण के कुछ युवाओं ने राज वल्ल्भ के नेतृत्व में चंदा जमा कर के चंदे का बॉक्स सिटी मजिस्ट्रेट श्री अविनाश सिंह को उनके दफ्तर में सौंपा। सिटी मजिस्ट्रेट ने इस अवसर पर सभी युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा की मानव सेवा सब से बड़ा धर्म है जिसे इन युवाओं ने निभाया।