कानपुर-snn तूफान एक्सप्रेस के लेट होने से नाराज दैनिक यात्रियों ने आज सुबह सेंट्रल स्टेशन में जमकर हंगामा किया। नाराज यात्री तूफान की जगह पर किसी अन्य गाड़ी का ठहराव की मांग कर रहे थे। हंगामें की सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक आरएनपी द्विवेदी अपने अन्य सहयोगियों के साथ मौके पर पहंुचे और नाराज यात्रियों को किसी प्रकार समझा बुझाकर शांत कराया। करीब आधे घंटे के अथक प्रयास के बाद नाराज यात्री रेल अफसरों के कहने पर शांत हुए। हुआ यू कि इटावा, फफूंद, झींझक की ओर जाने वाले दैनिक यात्रियों का हुजूम जैसे ही स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहंुचा तो उन्हें पता चला कि इस ओर जाने वाली तूफान एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से काफी विलम्ब से चल रही है। जानकारी मिलते ही दैनिक यात्री आपे से बाहर हो गए और हंगामा करते हुए एक नंबर प्लेटफार्म पर बने एएसएम कार्यालय के भीतर दाखिल हो गए। जिसकी जानकरी मिलते ही स्टेशन अधीक्षक समेत आरपीएफ के जवान वहां पहंुच गए और हंगामा कर रहे यात्रियों को बाहर निकालने में लग गए। इस बीच कुछ यात्रियों की पुलिस कर्मियों से नोकझोंक भी हुई हालत को बिगड़ता देख रेल अधिकारियों ने किसी तरह यात्रियों को शांत कराते हुए मामले को बराबर किया।