rajesh misra ग्रेटर नॉएडा /दादरी/ दादरी के बेसहरा गाँव में अखलाक की ह्त्या के बाद से पूरी तरह सन्नाटा पसरा पड़ा है /१४ हज़ार की आबादी वाले इस गाँव के अधिकाँश पुरुष घरों को छोड़ कर अन्य ठिकानों पर दुबक गए हैं /ग्रह मंत्रालय के हरकत में आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार भी सक्रीय हुई और आज स्वम् प्रदेश की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दादरी की घटना का हवाला देते हुए कहा की ;;अफवाहों से कुछ नहीं होता लेकिन अफवाहों से बहुत कुछ हो जाता है ;;अखलाक की ह्त्या इसका प्रत्याक्ष उदाहरण है /जबकि दूसरी तरफ आल इण्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिसेहरा गाँव पहुच कर अख़लाक़ के परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना देते हुए कहा की अखलाक की ह्त्या मानवता की ह्त्या है और इस घटना से मानवता शर्मसार हुई है/मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ओवासी से समूचे मामले की जांच सी बी आई से करने की मांग करते हुए कहा कि जब मन्दिर के पुजारी ने इस बात को कुबूल कर लिया है कि कुछ लोगों ने उसपर दबाव बना कर मन्दिर के लाउड स्पीकर से गौहत्या का एलान करवाया था आखिर पुलिस उन लोगों को अभी तक चिन्हित करने की पहल क्यों नहीं कर पा रही है /इनका यह भी आरोप था कि अगर मन्दिर से घोषणा के बाद अखलाक के मोबाइल से सूचना देने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आजाती तो शायद इतना बड़ा हादसा न होता यहाँ यह भी बताना ज़रूरी है की अख़लाक़ की सूचना के ढाई घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुची तब तक उन्मादी अपने मंसूबों में कामयाब हो चुके थे /अखलाक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और वह हमले में घायल दानिश के जल्द स्वस्थ होने का इंतज़ार कर रहे हैं /उसके ठीक होने के बाद यह परिवार गाँव से पलायन करने का मन बना चुका है /१४ हज़ार की आबादी वाले इस गाँव में मात्र ५० परिवार मुसलामानों के हैं जिनमे इक्का दुक्का को छोड़ लग भग सभी लोग पलायन कर चुके है/