26.04.2015 बेकन गंज के दादा मियां हाते में आज दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब एक ६ मंज़िला ईमारत में लोगों ने दरारें देखी।लगभग एक बजे दोपहर में आये भूकम्प के बाद जब लोग अहाते से बाहर निकलने लगे तो देखा की हाजी इक़बाल की बहुमंजिला इमारत के पिछले भाग में दरारें पड़ी हैं ग्राउंड फ्लोर पर लगी लोहे की जालियां भी मुड़ी हुई दिख रहीं हैं।बिल्डिंग की ये हालत देख कर दादा मियां हाते के निवासियों ने सत्यम न्यूज़ को जानकारी दी। सत्यम न्यूज़ के चीफ एडिटर अबू ओबैदा ने जब कानपूर के एस एस पी को जानकारी दी तो उन्हों ने तुरंत अनवर गंज सी ओ को मौके पर पहुचने के साथ ही मामले की जानकारी देने को कहा। सी ओ अनवर गंज जावेद खान व एसओ फ़ाज़िल सिद्दीकी ने मौके का मुआयना किया। क्षेत्राधिकारी ने फ़ोन पर मकान मालिक इक़बाल से सम्पर्क किया तो पता चला वो जमात(धर्म प्रचार )के सिलसिले में बाहर हैं। वहीँ दादा मियां अहाते में रहने वालोंक़ो डर है की भूकम्प की स्थिति में यदि बिल्डिंग गिरी तो उसके पीछे दर्जनों छोटे मकान हैं जिस से भरी जानी नुकसान हो सकता है। सी ओ ने कहा की अधिकारिओं को बता दिया है और जल्द ही इंजीनियर की मदद से बिल्डिंग को सुरक्षित किया जाए गा. पुलिस ने पूरी बिल्डिंग खाली करा लिया है। आप को बता दें की ६ मंज़िला इस इमारत में ३० से ज़्यादा फ्लैट हैं और उनमे कई सौ लोग रहते हैं।इस संवेदनशील मामले को अधिकारिओं ने गंभीरता से नहीं लिया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। abu obaida 9838033331