कानपुर। चैबेपुर थानाक्षेत्र मंे मंगलवार की सुबह सिलेण्डरों से लदी एक इण्डेन गैस की डीसीएम कल्यानपुर की ओर जा रही थी। नून नदी पूल पर पर जैसे ही डीसीएम पहंुची तो अन्यत्रित होकर खाई मंें जा गिरी, जहां मौके पर ही चालक, कर्मचारी ने कूदकर अपनी जान बचा ली। ग्रामीणों की जानकारी पर पहंुची पुलिस ने क्रेन की मदद से डीसीएम को बाहर निकलवाया। पुलिस का मनना है कि अगर कोई भी लीकेज सिलेडर होता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। चैबेपुर गांव में रहने वाले किसान राधेश्याम सिंह ने बताया कि वह आज सुबह परिवार के साथ खेत में काम कर रहा था। तभी सिलेंडर से लदा एक डीसीएम शहर की ओर जा रहा था। जैसे ही नून नदी के पूल पर पहंुचा कि अचानक डीसीएम अन्यत्रिंत हो गयी और वह खाई में जा गिरी। वहीं चालक व अन्य कर्मचारी ने कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना देखकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर चैबेपुर थानाध्यक्ष राकेश यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहंुचे और क्रेन की मदद से खाई में गिरी डीसीएम को निकलवाया। एसओ ने बताया कि घटना की जांच में यह पता चला है कि जो सिलेंडर खाई में गिरे है वह सभी भरे हुए थे और डिलवरी के लिए शहर की ओर जा रहे थे। अगर कोई भी सिलेंडर लीकेज होता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
