अहमदाबाद / गुजरात के जूनागढ़ से बीजेपी सांसद चुडास्मा ने गणेशोत्सव के दौरान ‘’लोक दायरों ‘’ में नाच रहे लोगों पर जम कर नोटों की बरसात की / इस दौरान लुटाये गए नोटों की संख्या फिलहाल लाखों में आंकी जा रही है ,मामला मीडिया में आते ही अब चुडास्मा अपने बचाव में आकर यह तर्क देते घूम रहे हैं कि यह गुजरात का सामन्य चलन है इसे लेकर उनके कुछ विरोधी हवा देने में लग गए हैं लेकिन उनके प्रयासों से हमारी सहेत पर कोई असर पड़ने वाला नहीं /चुडास्मा के साथ राज्य के कृषि मंत्री जस बराद का बेटा दिलीप बराद ,कोडीनार नगरपालिका अध्यक्ष भी कार्यक्रम में शामिल थे /जिस समय कार्यक्रम में नोट उडाये जाने का सिलसिला चल रहा था उस समय वहां पर पुलिस भी मौजूद थी/