इंदौर/खरगोन/snn विजय दशमी पर्व पर रावण वध के बाद निकाले जा रहे विजय जुलुस पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा पत्थर फेंके जाने की घटना से मची भगदड़ ने समूचे शहर को हिंसा की चपेट में ले लिया इस दौरान अनेक मकानों ,दुकानों व वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया /मौके पर पहुंची पुलिस पर भी उपद्रवियों ने पथराव किया जिसके जवाब में पुलिस ने भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी चारग,आंसूं गैस के गोले व हवाई फाइरिंग की /घटना के बाद बिगड़े हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे शहर में देर रॉक कर्फियु लगाने का एलान करते हुए दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए/प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी खरगोन के संजय नगर इलाके में रावण का पुतला दहन करने के बाद निजी जुलुस नगर भ्रमण के लिए निकला था तभी पोस्ट आफिस चौराहे के पास कुछ शरारती तत्वों ने जुलुस पर पत्थर फेंका जिस से जलूस में मची भगदड़ से कुछ लोग चुटहिल भी हुए इसके बाद जुलुस में शामिल लोगों की तरफ से जवाबी पठेआव किया गया जो देखते ही देखते हिंसा में तब्दील हो गया इस दौरान संजय नगर,नब्ती ,गौ शाला मार्ग , पोस्ट आफिस चौराहा में अनेक दुकानों और मकानों में भीड़ ने घुस कर आगज़नी की और अनेक गाड़ियों को भी फूँक डाला /आग की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों पर भी शरारती तात्वों ने पथ्वाओ कर हमला बोल दिया जिस के चलते उन्हे आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा घटना की सूचना के बाद पहुंचे जिलाधिकारी नीरज दुबे ने देर रात १२;५० पर पूरे शहर में कर्फ्यू लगाए जाने का एलान करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की /घटना की गंभीरता को देखते हुए आई जी विपिन महेश्वरी व कमिश्नर संजय दुबे भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद वहीँ डेरा डाल दिया/अधिकारियों का कहना है की स्थिति सामान्य होने तक कर्फियु में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाए गी और जो भी कर्फ्यू का उल्लंघन करते पाया जाए गा उसे पुलिस को सीधे गोली मारने के आदेश दिया जा चुके हैं /अधिकारियों का यह भी दावा है की घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से ५७ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है /प्रदेस्ज के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने भी खरगोन के लोगों से आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की है /