लखनऊ-snn चन्द्रशेखर आजाद कृर्षि एवं प्रौधोगिकी विश्व विद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो-एसएल गोस्वामी का कार्यकाल महामहिम राज्यपाल राम नाईक ने बढ़ा दिया है।। यह नियुक्ति नियमि रूप से कुलपति के चयन तक के लिए की गई है। विदित हो कि सीएसए के कुलपति मुन्ना सिंह के निलम्बन एवं उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही जारी होने के कारण राज्यपाल ने एक मई 2015 को बांदा कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो-एसएल गोस्वामी को छह माह के लिए कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया था। उनका यह कार्यकाल 2 नवम्बर को खत्म हो गया है। लिहाजा राजभवन को शास्त्री का कार्यकाल आगे बढ़ाने के लिए आदेश जारी करना पड़ा।