जयपुर/ सी आर पी ऍफ़ केंद्र२ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानो की देर रत भोजन करने के बाद अचानक तबियत बिगड़ने लगी , ३५ से अधिक जवानो ने पेट दर्द ,उलटी व चक्कर आने की शिकायत की /अजमेर स्थित ग्रुप केंद्र के अस्पताल में जवानो की जांच के बाद उन्हें जे एल एन अस्पताल और पुष्कर रोड स्थित प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया जहाँ फिलहाल उनकी हालत सामन्य बताई जा रही है /सी आर पी ऍफ़ अधिकारीयों के अनुसार कारणों की जाँच कराइ जा रही है दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाए गा /