abu obaida (chief editor)snn स्वरुप नगर पुलिस और सर्विलांस सेल के संयुक्त प्रयास से दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार किये गए.गिरफ्तार लुटेरा सोनू वर्मा पुत्र लेखराज ९५/७८ अंसार नगर भैंसिया हाता बेकन गंज और दूसरा बदमाश अभिषेक कुमार पुत्र लालता प्रसाद १३/१५२ बनवारी लाल का हाता परमट का रहने वाला है .दोनों शातिर कुख्यात आदिल पुत्र युनुस निवासी १३२/४३२ मुंशी पुरवा के नेतृत्व में असलहों के बल पर शहर में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे .हाल ही में बदमाशों की इस तिकड़ी ने नगर की कई बड़ी लूट की वारदातों को कुबूला है .आज दोपहर कानपुर एसएसपी शलभ माथुर ने अपने कैम्प कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया की सोनू वर्मा के कब्जे से हाल ही में हुई एक लूट का चालीस हज़ार रुपया एक तमंचा २ ज़िंदा कारतूस एक फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल बरामद किया गया है जब की दुसरे लुटेरे अभिषेक के पास से लूट के ग्यारह हज़ार रूपये और मोबाइल मिला है .एसएसपी के अनुसार इस गैंग ने शहर में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है जिस में मुख्य भूमिका आदिल की रहती थी जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.शलभ माथुर ने मीडिया को बताया की दोनों अपराधियों पर थाना पनकी ,नवाब गंज ,फज़ल गंज व थाना स्वरुप नगर में आधा दर्जन लूट व गैर कानूनी असलहा रखने के मुकदमे दर्ज हैं .दोनों को रिमांड पर ले कर आदिल व गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी हासिल की जाये गी.पुलिस कप्तान के अनुसार ये पुलिस की बड़ी कामयाबी है जिस में पुलिस अधीक्षक पक्षिम और स्वरुप नगर सीओ के नेत्रत्व में स्वरुप नगर पुलिस के साथ सर्विलांस सेल दिन रात सुरागरसी में लगे थे और कड़ी मशक्क़त के बाद टीम ने इन्हें मोती झील तुलसी उपवन के पास से गिरफ्तार कर लिया.इस गिरफ्तारी से उत्साहित दिख रहे शलभ माथुर ने कहा की जल्द ही फरार चल रहे सरगना आदिल को गिरफ्तार कर लिया जाये गा उन्हों ने कहा की कानपुर में पुलिस दिन रात चेकिंग अभियान चला रही है जिस से अपराधियों में खौफ है और अपराध में कमी आई है .
