कानपुर। दक्षिण कानपुर क्षेत्र में लूट चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। चोरी की घटनाओं में इज़ाफ़ा करते हुए शातिर चोरो ने बीतीरात एक घर से उस समय लाखों माल पार कर दिया जब परिवार गर्मी के चलते छत पर सो रहा था।
गुजैनी गोविन्दनगर एम ब्लाॅक निवासी राजेन्द्र प्रसाद एलएमएल में सर्विस करते है। उन्होंने बताया कि देररात खाना खाने के बाद पूरे परिवार के साथ छत पर सो रहे थे। आगंन की दीवार फांदकर शातिर चोर कमरे में घुस गये और अलमारी की तिजोरी तोड़ डाली। तिजोरी में पत्नी के देढ़ लाख रुपये के जेवरात समेत तीन लाख रुपये के माल पर शातिर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। शुक्रवार की सुबह पत्नी जागने पर कमरे में गयी तो देखा की अलमारी टूटी हुई है तिजोरी से जेवरात व कैश गायब है। घर में चोरी की जानकारी होने पर महिला ने परिवार को जानकारी देते हुए पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने घर की तलाशी ली। थानेदार का कहना है कि पीड़ित के मुताबिक चोरों ने उनके घर से करीब तीन लाख रुपये के माल पर हाथ साफ किया है। पीड़ित से तहरीर लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।