बेंगलुरु / snn महिला मित्र के साथ होटल में मारपीट करना क्रिकेटर अमित मिश्रा को काफी महंगा पद गया /दक्षिण अफ्रीका के साथ मुंबई में मैच खेल कर वापस पहुँचने पर स्थानीय पुलिस ने उन्हे हिरासत में लेकार तीन घंटे तक गहन पूछ ताछ करने के बाद उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया ,हालांकि शिकायत करता महिला ने पिछले दिनों स्थानीय थाने में अपने साथ मारपीट के मामले को लेकर मुक़दमा दर्ज कराया था जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने उन्हें थाने तलब किया था जिस पर उन्हों ने SMS के माध्यम से अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए कहा था की सीरीज खत्म होने के बाद ही वह पुलिस के समक्ष पेश हो सकें गे/पिछले दिनों बम्बई में दक्षिण अफ्रिका के साथ अंतिम एक दिवसीय मैच खेलने के बाद आज अमित मिसरा बेंगलुरु स्थित पुलिस के सामने पेश हुए और अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा कि उनसे किसी के साथ मारपीट की बात सरासर गलत है/ दक्षिण अफ्रिका के साथ सीरीज शुरू होने से पूर्व भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने आये अमित मिसरा के खिलाफ उस दौरान एक होटल में अपनी महिला मित्र के साथ मारपीट का आरोप लगा था /