कानपुर/ महानगर के एतिहासिक ग्रीन पार्क मैदान में भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच ११ अक्टूबर को होने वाले एक दिवसीय किरकिट मैच की तैयारियों का जायजा लेने प्रमुख सचिव खेल अनीता भटनागर जैन ने ग्रीन पार्क का बारीकी से अवलोकन करते हुए बताया की दोनों टीमों के खिलाडियों के लिए अलग अलग ड्रेसिंग रूम की व्यवस्था की गयी है और इसी के साथ वीवीआईपी गैलरी में पूर्व में हुए ३५ मैचों की तस्वीरें प्रदर्शित की जाएँ गी /उन्हों ने स्टेडियम की त्यारियों पर संतोष ज़ाहिर करते हुए कहा की आगामी एक अक्टूबर से टिकटों की बिक्री परर्म्भ कर दी जाए गी /५००० से अधिक मूल्य के टिकटों की आनलाइन बिक्री की जाए गी बाकी श्रेणियों के टिकट आई सी आई सी आई ,आई डी बी आई बैंकों में बिक्री के लिए उपलब्ध हों गे /बैंकों से यह टिकेट १ से ९ अक्टूबर तक खरीदे जा सकें गे / प्रमुख सचिव खेल ने बताया की सी बालकनी सी स्टाल के साथ बी स्टूडेंट व इ पब्लिक टिकेट के लिए स्टेडियम में ही काउंटरों की व्यवस्था की गयी है ,उन्हों ने यह भी कहा की दोनों टीमे ९ अक्टूबर की शाम तक कानपुर पहुच कर १० अक्टूबर को स्टेडियम में अभ्यास करें गी /