कानपुर/ snn माल रोड के नाना राव पार्क परिसर में दीवाली के मौके पर लगने वाले पटाखा बाज़ार में आज दोपहर उस समय हडकंप मच गया जब वाणिज्य कर विभाग की टीम ने पहुच कर दुकानदारों से पूछताछ शुरू कर दी जिस से उत्तेजित व्यापारियों ने हंगामा कर दुकाने बाद कर दीं/ मामले की सूचना पाकर उधोग व्यापार मंडल के नेताओं ने भी पटाखा बाज़ार पहुँच कर वाणिज्य कर अधिकारियों को आडे हाथों लेते हुए उनका घेराव कर लिया /पटखा व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू शम्सी ने बताय की साल में मात्र दस दिनों के लिए उन्हें जिला प्रशासन से पटखा बिक्री की अनुमति मिलती है जिस में तीन दिन का समय बाज़ार को सजने सँवारने में काग जाता है और बिक्री के लिए मात्र एक सप्ताह का समय ही मिल पाटा है ऐसे में व्यापार कर की टीम ले लोग अगर जांच के नाम पर दिन भर पटखा व्यापारियों का उत्पीडन करें गे तो इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाए गा भले ही उन्हे अपना कारोबार बंद ही क्यूँ न करना पड़े /हंगामे की सूचना पाकर थाना फीलखाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे व्यापारियों को शांत कराने की कोशिश की ,इस बीच बाज़ार में खरीदारी कर रही जनता भी व्यापारियों के समर्थन में आखदी हुई ,मामला उलटा पड़ते देख व्यापार कर अधिकारियों की टीम मौके से बैरन वापस होने में ही अपनी भलाई समझी और वहां से खसक लिए /इस दौरान लगभग तीन घंटे तक पटाखा व्यापार प्रभावित रहा जिस से व्यापारियों को आर्थिक हानि उठानी पड़ी जिस के चलते उनमे ख़ासा रोष व्याप्त है /