भदोही,snn शहर के मोठ बाजार थाना क्षेत्र अन्तर्गत आभूषण की दुकान में सेंध लगाकर घुसे छह बदमाषों की पुलिस के साथ सीधी भिड़ंत हो गई। जिसमे एक पुलिस कर्मी सहित एक अन्य व्यक्ति भी गोली लगने से घायल हो गया । बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सीओ अयोध्या प्रसाद सिंह ने बताया कि मोठ बाजार के मुख्य चैराहे पर अरविन्द की सर्राफा की दुकान है और प्रतिदिन की तरह वह देर रात दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। देर रात बदमाषों ने दुकान का शटर तोड़कर अन्दर प्रवेष किया और सारे आभूषणों को अपने कब्जे में करने के बाद तिजोरी तोड़ने में जुट गए। इसी दौरान आस पास के लोगों ने आहट पाकर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस पर बदमाशों की ओर से तीन गोलियां चलाई गई। जिससे आत्माराम नाम का सिपाही व शंकर नाम का युवक घायल हो गया। पुलिस की मौजूदगी के बाद भी बदमाश जेवरों से भरी पोटली ले जाने मे कामयाब रहे सीओ का कहना है िक पूरे इलाके की नाकेबंदी कर ली गई है। और जल्द ही अपराधी पुलिस की पकड़ में आ जायेगे।