कानपुर। केंद्र सरकार द्वारा सराफा कारोबारियों पर लगाया गया उत्पाद शुल्क अब सियासी पारियों का हथियार बनता जारहा है। इसे कांग्रेस सब से ज़्यादा इस्तेमाल करने के मूड में दिख रही है। महानगर कांग्रेस कमेटी की और से नगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने तिलक हाल में सोमवार एक प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार को दोपहर मेस्टन रॉड पर सर्राफा कारोबारियों के साथ कांग्रेस के लोग विशाल धरना देंगे। धरने के बाद ३ बजे केंद्र सरकार की शव यात्रा मेस्टन रोड से चल कर बड़ा चौराहा पहुंचेगी जहाँ उसका अंतिम संस्कार किया जाए गा। हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि पिछले चालीस दिनों से सर्राफा कारोबारी हड़ताल पर हैं जिस से उनके कारोबार की हालत बिगड़ चुकी है सर्राफा कारोबारी करोड़ों के नुकसान में आगये हैं कारीगर भूखे मरने की कगार पर पहुँच चुके हैं लेकिन वित्तमंत्री किसी भी तरह पसीज नहीं रहे और अपनी व्यापारी विरोधी नीति के तहत अड़ियल रवैया अख्तियार किये हैं। उन्हों ने कहा कि भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प सभी व्यापारी ले चुके हैं और अगला चुनाव मोदी सरकार की चूलें हिलाकर उन्हें करारा जवाब दे देगा।
