बे मौसम बरसात और ओलाव्रष्टि से तबाह हुए किसानो की आत्म ह्त्या को नपुंसकता और प्रेम प्रसंग में नाकामी बताना मोदी सरकार में क्रषि मंत्री राधा मोहन सिंह के गले की फाँस बनता जा रहा है.हाल ही में दिए उनके ब्यान की सभी ओर निंदा हो रही है ऐसे में कांग्रेस भी पीछे कैसे रहती .आज कांग्रेस महा नगर कमेटी ने इसी टिप्पणी को मुदा बनाते हुए कोतवाली चौराहे पर मंत्री का पुतला फूंका .कांग्रेस कमेटी की ओर से मोदी सरकार के विरुद्ध जम कर नारे बाज़ी की और कहा गया की मोदी सरकार में किसानो की मुसलसल अनदेखी की जा रही थी अब उनकी मौत का मजाक भी उड़ाया जा रहा है जो की नंदनीय है .इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा की जनता मोदी सरकार की नियत को भांप चुकी है और आने वाले चुनावों में आइना दिखा दे गी कहा गया की लोग समझ चुके हैं की मोदी की ओर से किये गए सभी वादे झूठे थे .