कानपुर। महानगर में अघोषित बिजली कटौती व उसकी दरों में वृद्धि के विरुद्ध आज शहर के कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधि मंडल मंडलायुक्त मोहम्मद इफ्तेख़ारुद्दीन से मिला और अपनी समस्याओं से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा की प्रदेश को सब से ज़्यादा राजस्व देने वाले महानगर की यह उपेक्षा क़तई बर्दाश्त नहीं की जाये गई। शहर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने इस मौके पर कहा की अघोषित विद्धुत कटौती से महानगर का जनमानस बुरी तरह से त्रस्त है और प्रदेश सरकार लगातार शहर की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी की अगर प्रदेश सरकार ने अघोषित बिजली कटौती पर अंकुश नहीं लगाया और बढ़े मूल्य को तो कांग्रेस के लोग सड़कों पर उत्तर कर संघर्ष के लिए बाध्य होंगे। मंडलायुक्त ने उनकी समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित कराने का आश्वासन दिया।
