कानपुर/महानगर में अघोषित विधुत कटौती से सामना नगर की जनता के लिए कोई नई बात नहीं है/वह ओइच्ले एक दशक से भी अधिक समय से केस्को को भरी भरकम राजस्व देने के बाद भी इस परेशानी का सामना करने के लिए मजबूर है और जनता की यही परेशानी शहर कांग्रेस के लिए एक परंपरागत बांदोलन का हथियार बन बैठी है /शायद यही कारण है की जब कटौती का यह दौर परवान चढ़ता है तो शहर के कांग्रेसी भी जनता के दुखदर्द में खुद को शरीक करते हुए परंपरागत तरीके से पिछले दस वर्षों से भी ज्यादा समय से केस्को एमडी आवास पर मशाल जुलुस के माध्यम से प्रदर्शन कर अपने कर्तव्य की इतिश्री समझने से बाज़ नहीं आते और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ कि पूर्व घोषणा के अनुसार शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई में ग्वालटोली मकबरे से कांग्रेसियों का एक प्रदर्शन जुलुस उठा जो पुलिस से धींगा मुश्ती करते हुए आखिर एमडी आवास तक पहुच ही गया और यही पर कांग्रेसियों ने सभा के माध्यम ने केस्को एमडी पर जम कर प्रहार करते हुए अपनी भड़ास निकाली और एमडी आवास पर अपना ज्ञापन चस्पां कर वापस आ गए /इस दौरान पुलिस से धक्का मुक्की भी कोई नई बात नहीं रही फर्क सिर्फ इतना रहा कि इस बार पुलिस से जूझने वाली टीम में कांग्रेसी नेता पवन गुप्ता के समर्थकों की संख्या प्रमुख रही /कांग्रेसियों के इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शामिल लोगों में शंकर दत्त मिश्रा ,प्रदीप निगम ,नरेश त्रिपाठी ,अतहर नईम ,रितेश यादव,विमल कश्यप ,इजहारूल अंसारी आदि थे /