कानपुर। उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रतिनधिमंडल अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश कोर्डिनेटर डा. निसार अहमद की अगुवाई में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से मिला और ७ जून से शुरू हो रहे पवित्र रमज़ान के महीने में मुस्लिम क्षेत्रों में सफाई निर्बाध बिजली आपूर्ति और पानी की मांग का ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया कि चमन गंज बेकन गंज रावतपुर रौशन नगर कुलीबाजार मछरिया ग्वालटोली आदि कई क्षेत्रों में बड़ी मुस्लिम आबादी रहती है और यहां कई मस्जिदें हैं जिनके आसपास नालियां बजबजा रही हैं जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हैं आगे बरसात का मौसम भी है जिसमे नालियां भरी होने से नमाज़ियों को मजजिदों तक आने जाने में दिक्कत होती है और इबादत में खलल पड़ता है। ज्ञापन में मांग की गयी कि माह रमज़ान में पूरे शहर को कटौती मुक्त रखा जाए व पानी की सप्लाई पूरे प्रेशर से की जाए जिस से नमाज़ियों और रोज़ेदारों को कोई परेशानी ना हो। जिलाधिकारी ने ज्ञापन में की गयी मांगों को गम्भीरता से सुना और प्रतिनिधिमंडल को सभी मांगों के प्रति आश्वासन दिया। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालो में डा शैलेन्द्र दीक्षित रिज़वान हामिद तुफैल खान ज़ाकिर अली मौजूद थे।
