कानपुर। भीषण गर्मी में कानपुर महानगर की 70 लाख की आबादी को जलकल विभाग द्वारा पानी उपलब्ध न कराये जाने से नाराज़ कांग्रेस ने शाम चार बजे ग्वालटोली से मंडलायुक्त कार्यालय तक मार्च निकाल और उनके कैम्प आफिस पर पहुँच कर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहितृ के नेतृत्व में निकले जुलूस में जिला प्रशासन व राजयसरकार को जम कर कोसा गया। इस अवसर पर जो सरकार निकम्मी है वो सरकार बदलनी है व बिजली पानी दे न सके वो सरकार निकम्मी है जो सरकार निकम्मी है वो सरकार बदलनी है जैसे नारे लगाए गए। लगभग दो किलोमीटर जुलूस के मंडलायुक्त कैम्प कार्यालय पहुँचते ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी तेज़ कर दी। गेट पर आधा घंटा प्रदर्शन के बाद सृपराक्ष सहित कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल मंडलायुक्त इफ्तिखारुद्दीन से मिला और जल संकट के ज़िम्मेदार जलकल विभाग पर तवरित कार्रवाई की मांग की। श्री प्रकाश जायसवाल ने कमिश्नर कानपुर मंडल से कहा कि जलकल विभाग व नगर निगम ने कानपुर की जनता को प्यासा मर दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जलकल अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कानपुर में वाटर लाइन डाले जाने में ज़बरदस्त घोटाला और भ्र्ष्टाचार हुआ जिसमे ठेकेदारों ने टूटी पाइप लाइन ज़मीनों में दफन कर दी और उसमे पानी छोड़े जाते ही लाइने फट जाती हैं और करोड़ों लीटर पानी प्यासी जनता तक पहुंवहने के बजाये सड़कों और नालियों में बह जाता है। प्रदर्शन में हर प्रकाश अग्निहोत्री इफ्तिखार बेग सलीम कुरैशी पवन गुप्ता अतहर नईम आदि शामिल थे।
