
abu obaida 27 feb कानपुर।भाजपा के फायरब्रांड नेता सुब्रमणियम स्वामी के काफिले पर मालरोड के नरोन्हा चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार सुबह विरोध स्वरुप काले झंडे दिखाए और उनकी कार पर अचानक अण्डों सड़े गले टमाटरों और गोबर की बौछार कर दी।बड़े मुक़दमों की पैरवी कर चर्चा में रहने वाले स्वामी की कार पर कांग्रेसियों के इस हमले से सुरक्षा में चल रहे कमांडोज़ हरकत में आगये और उन्हों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठिया भांज दीं जिस से कांग्रेस नगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री सहित कई कार्यकर्ता घायल हो गए।तेज़ी से हुए इस घटनाक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वामी की कार के आगे आकर काले झंडे दिखाए इस से पहले की सुरक्षा गार्ड कार से निकल पाते तब तक कार के अगले शीशे और साइड पर अंडे टमाटर और गोबर की बरसात हो चुकी थी।गुरिल्लाह अंदाज़ में कांग्रेसियों द्वारा की गयी इस कार्रवाई पर सुरक्षा बलों ने जम कर लाठियां चलायीं जिस से नरोन्हा चौराहे पर भगदड़ मच गयी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ तमाशा देख रहे लोग भी लाठी देख भाग खड़े हुए। इस घटना के बाद भाजपा नेता सुब्रमणियम स्वामी के काफिले को तेज़ी से आगे बढ़ा कर वीएसएसडी कालेज पहुंचाया गया जहाँ वह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल हुए।स्वामी के काफिले पर अण्डों और गोबर की बरसात करने पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में कॉंग्रीस नेता हरप्रकाश अग्निहोत्री हितेश यादव अब्दुल मन्नान इफ्तिखार बेग पवन गुप्ता सहित सैकड़ों लोग धरने पर बैठ गए जिस से व्यस्त माल रोड पर जाम लग गया जिसे स्थानीय पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने स्वामी को राजनितिक आतंकवादी बताते हुए कहा कि वह भाजपा के पेड वर्कर हैं और अपने ज़हरीले ब्यानो से देश में साम्प्रदायिकता का माहौल खड़ा कर रहे हैं।अग्निहोत्री ने कहा कि सुब्रमणियम अपनी गन्दी मानसिकता का परिचय देकर मुल्क के आपसी भाईचारे को खराब कर रहे हैं जिसके विरोध में कांग्रेस के सिपाहियों ने विरोध स्वरुप ऐसा किया। उन्हों ने अपने इस विरोध का बचाव करते हुए कहा कि हम ने जो किया वह सोच समझ के किया औए ऐसे लोगों के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए उन्हों ने कहा की कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ गंदे शब्दों का प्रयोग करने वाले के साथ ऐसे ही पेश आना चाहिए और उन्हों ने वही किया जिसका कोई पछतावा नहीं।
********************************************

डा ० सुब्रमणियम स्वामी को राजनितिक आतंकवादी बताने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जो घटना की है वह निंदनीय है।स्वामी की कार पर हमला मामूली बात नहीं यह अपनेआप में आतंकी घटना है जिसे राजनीति की आड़ में धोखे से अंजाम दिया गया।किसी भी स्तर पर लोगों को अपनी बात कहने का पूरा लोकतांत्रिक अधिकार है और लोकतंत्र की अपनी मर्यादाएं होती हैं जिसे कांग्रेस के बौखलाए नेताओं ने तार तार कर दिया।कांग्रेस कितना भी ज़ोर लगा ले लेकिन वह नेशनल हैराल्ड मामले में अपनी नेता सोनिया और राहुल गांधी को बचा नहीं पाएंगे।
सुरेन्द्र मैथानी
नगर अध्यक्ष भाजपा -कानपुर
————————————

डा ० सुब्रमणियम स्वामी को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाना पुलिस की ज़िम्मेदारी थी और उन्हे कानपुर पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायी थी।अगर सुरक्षा में चूक हुई है तो वह जांच करा कर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करें गे।फिलहाल बीजेपी की तरफ से कोई शिकायती तहरीर नही मिली है अगर कोई शिकायत आती है तो उसपर संज्ञान लेकर वैधानिक कार्रवाई की जाए गी।
शलभ माथुर
एसएसपी