कानपुर। कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष अभिजीत सिंह सांगा ने मंडलायुक्त मो. इफ्तिखारूद्दीन को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि रेलवे किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करने पर आमदा है। सांगा ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रंट कारीडोर के निर्माण के लिए भाऊपुर पिटरापुर खरगपुर बिठूर बिनौर सहित दर्जनों गांवों के किसानों की जमीन पर अगस्त 2010 में अधिग्रहण की प्रक्रिया की गई थी। लेकिन पांच साल से अधिक समय हो जाने के बाद भी किसानों की जमीन रेलवे ने नहीं लिया। जबकि नियमतः पांच साल तक अधिग्रहित जमीन पर कब्जा नहीं किया जाता तो स्वतः जमीन पर मालिक का कब्जा हो जाता है। सांगा का आरोप है कि पांच साल के बाद अब रेलवे जमीन पर जबरन कब्जा करना चाह रहा है। उन्होंने कहा कि अगर रेलवे किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करेगा तो मजबूर होकर कांग्रेस सड़क पर आंदोलन करेगी। इस अवसर प्रतिभा अटल पाल धर्म राज सिंह चैहान कनिष्क पान्डेय विकास अवस्थी वैभव दीक्षित नरेशचन्द्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहें।
