कानपुर। कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले केंद्र सरकार के विरुद्ध एक सर्वदलीय धरने का आयोजन बड़ा चौराहा स्थित भारत माता स्थल पर किया गया। धरने में लोकदल जदयू सीपीआई व सीपीएम के नगर अध्यक्षों ने भाग लिया। धरने में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय मोदी जी ने देश की जनता से ढेरों वायदे किये थे नई नई लाभकारी यिजनाओं का सपना दिखाया था जिसके झांसे में आकर भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ और मोदी प्रधानमंत्री बन गए। सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस के काम करना शुरू कर दिया और देश से किये गए वायदों को पीछे छोड़ कर मुल्क में अराजकता का माहौल खड़ा कर दिया।कांग्रेस ज़िलाअध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने ने अपने सम्बोधन में कहा कि मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में असहिष्णुता का माहौल बना हुआ है। मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा दादरी जैसी घटनाओं को अंजाम देरही है वहीँ जेएनयू मामले में गलत तथ्य पेश कर गैर भाजपाइयों को देशद्रोही साबित करने में लगी है।साम्प्रदायिकता का माहौल बनने से मुल्क की तरक़्क़ी पर ब्रेक लग चुका है महंगाई आसमान छू रही है ऐसे में नरेंद्र मोदी और उनके सिपहसालार आरएसएस के इशारों पर नाच रहे हैं और लगातार देश में अशांति फहलाने की कोशिशों में लगे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री अध्यक्ष सुरेश गुप्ता जदयू अध्यक्ष प्रदीप यादव ज.स. प्रदेश अध्यक्ष बैकुंठ यादव सीपीआई अध्यक्ष ओमप्रकाश सीपीएम अध्यक्ष अशोक तिवारी मौजूद थे। धरने के बाद इसी आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित किया गया।
