शास्त्री नगर में सपा नेता व साथियों के ज़रिये किये गए कथित गैंग रेप की जांच आज सी ओ स्वरुप नगर ने पूरी कर के मीडिया के सामने तथ्य पेश कर दिए। आज क्षेत्राधिकारी स्वरूपनगर ने अचानक ९ बजे रात में मीडिया को अपने कार्यालय आमंत्रित किया और युवती द्वारा लगाए आरोपों को सिरे से ग़लत बताया ,सी ओ ने ब्रीफिंग करते हुए कहा की आरोप लगाने वाले युवती ने किसी के बहकावे में आकर सपा कार्यकर्ता संत राज यादव व् साथियों के खिलाफ गैंग रेप की शिकायत काकादेव थाने में की थी। प्रभारी ने मामले को संदिग्ध मानते हुए बलात्कार की रिपोर्ट लिखने में रूचि नहीं ली तो पीड़िता उच्च अधिकारियों के पास चली गई। जहाँ से सी ओ स्वरुप नगर को मामले की जांच सौपी गई। जांच में युवती से पूछताछ में रेप का मामला झूठा पाया गया और आरोपियों को क्लीन चिट मिल गई। आप को बता दें की कल यानी २३ अप्रैल को शास्त्री नगर निवासी युवती ने सपा नेता और उसके कुछ साथियों पर १७ अप्रैल की रात गैंग रेप की शिकायत कर के सनसनी मचा दी थी। अख़बारों से ले कर सोशल मीडिया तक ये खबर तेज़ी से वाइरल हुई तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए। सत्ता पक्ष से जुड़े कार्यकर्ता का नाम आने से पुलिस ने जांच करवाई और नतीजे में सपा के नेता जी और साथी साफ़ छूट गए। सी ओ स्वरुप नगर ने बताया की लड़की के बयान रिकॉर्ड कर लिए गए हैं जिसमे वो बहकावे में आकर झूठी शिकायत की बात क़ुबूल कर रही है।report abu obaida 9838033331
