abu obaida नगर में हो रही ताबड़ तोड़ लूट हत्याओं व् अन्य अपराधिक घटनाओ से परेशान पुलिस आज कुछ मुस्तैद नज़र आई।आज दोपहर क्षेत्राधिकारी नजीराबाद अपने दल बल के साथ अचनाक क्षेत्र के बैंकों के आस पास लोगों की तलाशी लेने में जुट गए। ख़ास तौर पर आर के नगर की स्टेट बैंक शाखा ,नजीराबाद में बैंक ऑफ़ इंडिया फजलगंज में बैंक आफ इंडिया और वहीँ सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखाओं में आने जाने वालों को रोक कर पूछ ताछ की गयी। सभी लोगों से बैंक आने का कारण पुछा गया और संतुष्ट होने पर ही उन्हें जाने दिया गया।कई लोग अपने साथ झोले और पिठ्ठू बैग लिए थे जिन्हे खोल कर बाक़ायदा तलाशी ली गयी।
सी ओ नजीराबाद संजीव दीक्षित ने कई घंटे धूप में पसीना बहाया और खुद पूरे अभियान को कमांड किया।ख़ास तौर पर युवाओं और हाईस्पीड बाइक सवारो पर फोकस किया गया। क्षेत्राधिकारी नजीराबाद संजीव दीक्षित ने बताया की बैंको और आस पास आये लोगों पर नज़र राखी गयी बहुत लोगों के सामान की तलाशी के साथ गाड़ियों के पेपर चेक किये गए और ये सब जनता की सुरक्षा के मद्देनज़र किया गया। संजीव दीक्षित के साथ इस औचक चेकिंग अभियान में एस आई सुजीत कुमार एस आई केहारी सिंह ,एस आई शैलेन्द्र यादव व् सिपाही नितिन व् अन्य लोगों ने अलग अलग स्थानों पर गहन चेकिंग की। हालांकि इस चेकिंग में किसी के पास से भी कोई आपत्तिजनक वस्तु या हथ्यार आदि नहीं बरामद हुआ।वहीँ इस चेकिंग से झल्लाए कुछ लोगों ने कहा की इतनी धूप में चेकिंग हो रही है वहीँ ज़्यादातर लोगों का कहना था की इसी मुस्तैदी की दिन रात ज़रुरत है तभी शहर में आम लोग और व्यापारी अपने को सुरक्षित महसूस करें गे।एक महिला ने तो यहाँ तक कहा की ये पुलिस वाले अगर रोज़ सड़कों पर दिखाई दें तो लुटेरे भी दुम दबा कर भाग जाएँ।
